राज्य में वीआईपी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सक्रिय

उत्तराखंड, देहरादून : राज्य में इन दिनों लगातार बीआई पी के दौरे चल रहे हैं। जहां नौ नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर है वही अब गृह मंत्री भी उत्तराखण्ड के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटेल नगर देहरादून भी आएंगे। जिसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएमएस अनुराग अग्रवाल ने कहा कि क्योंकि शहर का यह सबसे बड़ा अस्पताल हैं. ऐसे मे सभी डॉक्टर्स को अलर्ट किया गया है साथ ही आईसीयू बैंड और बीआई रूम भी अनफॉर्चुनेट कंडीशन के लिए रिजर्व किये गये है।

 

एमबीबीएस की हिन्दी पाठ्यक्रम की होगी शुरूआत

देश के गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखण्ड में मेडिकल के छात्रों का हिन्दी पाठ्यक्रम जारी करने जा रहे है। जिसमें एमबीबीएस के छात्रों के हिन्दी पाठ्यक्रम को जारी किया जायेगा। इससे पहले मध्य प्रदेश में भी एमबीबीएस के छात्रों के पाठ्यक्रम को जारी किया गया था। इससे सबसे अधिक लाभ हिन्दी माध्यम के छात्रों को होगा। अभी तक एमबीबीएस के छात्रों को अंग्रेजी के पाठ्यक्रम से ही सीखना पड़ता था। लेकिन अब वे अपनी भाषा में सीख सकेंगे।

 

 

About Post Author