डिजिटल डेस्क- आज के समय में सोशल मीडिया में अकांउट बनाकर लाखों फॉलोवर लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जमीनी हकीकत और अपने क्षेत्र में ही पहचान के मोहताज होते हैं। हालांकि उन इंफ्लुएंसर को इसका अंदाजा भी नहीं होता कि उनकी चमक-धमक या लाखों लोगों की भीड़ केवल सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ही है। असल में वो असली जिंदगी में बिल्कुल अकेले हैं। लाखों के फॉलोवर लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का भ्रम बीते दिनों उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों का टूटा, जब मतगणना के समय उनको मिले वोटों की संख्या बमुश्किल दहाई के अंक पर पहुंची। कुछ उम्मीदवार तो 50 वोट भी नहीं हासिल कर सके।
दीप्ति विष्ट को मिले मात्र 55 वोट, जबकि 1.5 लाख फॉलोवर की हैं मालकिन
कनालीछीना ब्लॉक डूंगरी ग्राम पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार दीप्ति विष्ट को चुनाव में मात्र 55 वोट ही मिले, जबकि उनके फेसबुक पेज पर 1 लाख से अधिक तथा यूट्यूब पर 1.5 लाख से अधिक फॉलोवर हैं।
फेमस यूट्यूबर दीपा पहाड़ी को मिले 256 वोट
फेमस यूट्यूबर दीपा पहाड़ी जो अक्सर अपने वीडियो में पहाड़ों के दर्शन और लोगों से मनोरंजक बातचीत के लिए जानी जाती है। उन्हें भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि दीपा ने स्वांरी-ग्वांस घिमतोली से ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ा था। दीपा नेगी को उम्मीद थी कि वो इस चुनाव में पक्का जीतेंगी, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, लेकिन जनता ने दीपा नेगी को नकार दिया। दीपा नेगी को प्रधानी के चुनाव में मात्र 256 वोट मिले हैं। बता दें कि दीपा नेगी के यूट्यूब पर 1.28 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर 32 हजार फॉलोवर्स हैं।
यूट्यूबर कामेडियन ने जीता चुनाव
जैसर गढ़खेत सीट से क्षेत्र पंचायत सीट पर प्रत्याशी लक्ष्मण के प्रचार का अंदाज भी दिलचस्प रहा था। वे खच्चर पर सवार होकर गांव गांव वोट मांगने गए और कॉमेडी के जरिए वोटरों को लुभाते रहे। आझ आए चुनाव परिणामों मे लच्छू दा को कुल 348 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी कैलाश राम को 230, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 181 मत प्राप्त हुए। इस तरह लक्ष्मण 118 मतों से विजयी हुए।