देहरादून, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता वाली हाइपॉवर कमेटी उत्तराखण्ड पहुंच गयी है। कमेटी यहां चारधाम ऑल वेदर रोड का निरीक्षण करेगी। कमेटी बीते रविवार को दिल्ली से उत्तराखण्ड पहुंच गयी है। कमेटी का राज्य में चार दिवसीय दौरा है। जिसमें कमेटी आज ऑल वेदर रोड ऋषिकेश चंबा मार्ग का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के पश्चात कमेटी लालतप्पड़ में बीआरओ के मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। अगले दिन मंगलवार को कमेटी देहरादून मे सडक परियोजना को देखते पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए वरिष्ट अधिकारियों से विचार विमर्श करेगी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी कमेटी
देवभूमि उत्तराखण्ड में स्थित चारों धामों को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड के निर्माण के दृष्टिगत पर्यावरणीय चिंताओं के निरीक्षण को लेकर शीर्ष अदालत ने निर्देश जारी करके सेनि. जस्टिस एके शीकरी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी। यह हाइपॉवर कमेटी (एडब्ल्यूआर) आल वेदर रोड के निरीक्षण के लिए बीते दिन नरेन्द्रनगर पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि कमेटी आज ऋषिकेश-धरासू मार्ग पर निरीक्षण करेगी। सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आयी है कि एडब्ल्यूआर के निर्माण में चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ के कटान का उपचार, पहाड़ के मलवे का निस्तारण, मार्ग का किनारों पर पौधारोपण आदि का अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है। निरीक्षण और उच्चाधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में विमर्श के बाद कमेटी तीन मई को वापस दिल्ली के लिए निकल जाएगी। |