अंगूठा नहीं तो चयन नहीं

देहरादून। कुछ दिनों से राज्य के अंतर्गत होने वाली भर्ती परीक्षाएं लगातार सवालों के घेरे में हैं और लगातार परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसियों पर आंसर शीट पर धांधली करने के आरोप लग रहे हैं, जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आयोजित होने वाली संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक ) परीक्षा में अगर उम्मीदवारों ने अब ओएमआर सीट पर अंगूठे का निशान नहीं लगाया तो शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

राज्य में 19 अप्रैल को होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए निर्देश जारी किए हैं । आयोग के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीदवारों को अपने ओएमआर शीट पर अंगूठे के निशान जरूर लगाने होंगे। निर्देशानुसार पुरुष अभ्यार्थी को अपना बायाँ अंगूठा और महिला अभ्यर्थियों को अपना दायाँ अंगूठा लगाना होगा। जिसके बाद ही ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि आंसर शीट जारी होने के सात दिन के भीतर इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग द्वारा प्रति प्रश्न आपत्ति पर 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है।

चार अप्रैल से संभागीय निरीक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर होंगे जारी

 सूत्रों के अनुसार चार अप्रैल को संभागीय परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होंगे। यह एक छंटनी परीक्षा होगी। आयोग द्वारा जिसका पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में चार सवालो के गलत जवाब देने पर एक अंक काटे जाएंगो।

About Post Author