देहरादून, उत्तराखंड में राजकीय पदों पर सेवा देने का सपना संजोए युवाओं को एक ओर झटका लगा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एई की भर्ती परीक्षा का परिणाम को रोककर इसे निरस्त कर दिया है। आपको बता दें कि भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया है। सहायक अभियंता पद के लिए परीक्षा हो चुकी थी। जिसके बाद साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को जाना था और अंतिम परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होकर नियुक्ति होनी थी। लेकिन अब पूर्व में हुई इस पूरी परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय आयोग द्वारा लिया गया है।
सितंबर 2021 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निरस्त की गयी सहायक अभियंता की परीक्षा के 166पदों पर नोटिस आयोग ने वर्ष 2021 के सितम्बर माह जारी किया। जिसके लिए प्रदेश में इन पदों के लिए उन्नीस परीक्षा केन्द्र भी निर्धारित किये। अप्रैल 2022 में इन पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसमें 531 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। इसके बाद उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार इस वर्ष मार्च माह में होना था। लेकिन पूर्व में निरस्त हुई भर्तीयों पटवारी लेखपाल, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक, वीपीडीओ, की जांच कर रही एसआइटी ने सहायक अभियंता की परीक्षा में भी गड़बड़ी बतायी जिसमें नौ अभ्यर्थियों के नकल करने की बात सामने आयी है। जिसमें बाद अयोग ने इसे निरस्त कर इसी माह अप्रैल को नया नोटिफिकेशन जारी कर अगस्त माह तक इसकी पुनः परीक्षा कराने को कहा है।