उत्तराखंड, देहरादून :: रामपुर तिराहा कांड की 29वीं बरसी पर कचहरी स्थित शहीद स्मारक में शहीदों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से ब्लड कैंप भी लगाया गया। राज्य आंदोलनकारीयों को श्रद्धांजलि देने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा और विधायक खजान दास भी मौजूद रहे। और शहीदों की मूर्तियों पर मालार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करी।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के लिए जो राज्य आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया। उनके संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा और उनको हम सभी नमन करते हैं। राज्य बनने के बाद से विकास की एक लंबी यात्रा हमने पूरी करी है लेकिन अभी और विकास करना है जो समय के साथ निरंतर हो रहा है। महिला आरक्षण पर उन्होंने कहा कि उसे विधानसभा में लाया गया और प्रवर समिति को भेजा गया है जल्दी महिलाओं को उनका अधिकार दिया जाएगा। इस अवसर पर बार एसोसिएशन सचिव ने भी कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की जो अवधारणा थी वह मांग पूरी होती नहीं दिखाई दी। राज्य आंदोलनकारीयों की जो मांग थी वह किसी भी स्तर पर चाहे वह शहर हो गांव हो या सीमा हो कहीं भी पूरी होती नहीं दिखाई दी।