देहरादून, बीते वर्षों की तुलना में इस बार देवभूमी की चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए नयी व्यवस्था बनायी है। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में आसानी हो, साथ ही यात्रा मार्ग पर किसी तरह की परेशानी श्रद्धालुओं को न हो इसके लिए भी सरकार ने व्यवस्था की है। इस बार यात्रियों के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की गयी है। जिससे सभी यात्रियों का रिकॉर्ड रखा जा सके और किसी अपरिहार्य परिस्थिती में उसे मदद दी जा सके। इसके अन्तर्गत इस बार 13 हजार यात्रियों के प्रतिदिन दर्शन की केदारनाथ में व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही जो श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग किसी कारण वश नहीं कर पाते तो उनके लिए दो हजार स्लाट ऑफलाइन बुकिंग के रखे गये हैं। इसके अलावा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हर घण्टे बारह सौ यात्रीयो के दर्शन करने की व्यवस्था की गयी है। इस नयी व्यवस्था से लोगो को अव्यवस्थित तौर पर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा। श्रद्धालु टोकन के माध्यम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं को अपने आॅनलाइन पंजीकरण का सत्यापन कराना होगा। जो एक क्यूआर कोड की मदद से होगा। जिसके बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए केदारनाथ धाम को जा सकते हैं। धाम से पहले बेस कैम्प स्वर्गारोहिणी कैम्प में श्रद्धालुओं को टोकन दिया जायेगा। जिसमें धण्टे भर में 1200 यात्री ही धाम के लिए टोकन ले सकेंगे।