दिग्गजों का आना, 24 का बहाना ?

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए समय बेहद कम है… ऐसे में भाजपा के तमाम केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अक्तूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे….इस दौरान वह सबसे पहले नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी आएंगे। मुख्यालय में तीन घंटे वह पार्टी पदाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों से तीन अलग-अलग बैठकों में चर्चा करेंगे और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 7 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे इसके बाद उनका बद्रीनाथ जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है…योगी और अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री का भी उत्तराखंड दौरा है जिसके लिए सरकार और संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में पहुंचेगें…..मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 और 12 अक्तूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में भ्रमण और पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे…..प्रधानमंत्री चीन सीमा से सनातन व सुरक्षा का संदेश भी देंगे। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं के उत्तराखँड दौरे बेहद खास माने जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि राज्य की जनता अब भाजपा नेताओं की बातों में नहीं आने वाली…..जनता सब समझ चुकी है और इसबार भाजपा को सबक सिखाने जा रही है…

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के तमाम केंद्रीय नेताओं के दौरे ताबड़तोड़ शुरू होने जा रहे हैं… इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अक्तूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे….इस दौरान वह सबसे पहले नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में शामिल होंगे। बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की मेजबानी का मौका इस बार उत्तराखंड को मिला है। इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उनकी गृह मंत्री अमित शाह के साथ मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक और अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांफ्रेंस के संबंध में चर्चा हुई है…

 

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नरेंद्र नगर में होने वाली बैठक के बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी आएंगे। मुख्यालय में तीन घंटे वह पार्टी पदाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों से तीन अलग-अलग बैठकों में चर्चा करेंगे और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 7 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे इसके बाद उनका बद्रीनाथ जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है…योगी और अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री का भी उत्तराखंड दौरा है जिसके लिए सरकार और संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में पहुंचेगें…..मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 और 12 अक्तूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में भ्रमण और पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे…..प्रधानमंत्री चीन सीमा से सनातन व सुरक्षा का संदेश भी देंगे। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं के उत्तराखँड दौरे बेहद खास माने जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि राज्य की जनता अब भाजपा नेताओं की बातों में नहीं आने वाली…..जनता सब समझ चुकी है और इसबार भाजपा को सबक सिखाने जा रही है..

कुल मिलाकर चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं के उत्तराखंड दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, सरकार से लेकर संगठन तक गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज नेताओं के दौरे को सफल बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का पिथौरागढ़ दौरा भी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। देखना होगा प्रधानमंत्री अपने संबोधन में चीन के लिए क्या कहते है….देखना ये भी होगा कि प्रधानमंत्री की जनसभा क्या एक बार फिर भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक दिला पाएगी….देखना होगा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता कबतक उत्तराखंड का दौरा करते हैं

About Post Author