उत्तराखण्ड, देहरादून: प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आईआरडीटी सर्वे ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर सचिव प्राविधिक शिक्षा स्वाति भदोरिया उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने समूह गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य प्रस्तुत किए। जिसके बाद छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। समूह गान में कुमाऊं जॉन-1 को प्रथम, गढ़वाल जोन- 2 को द्वितीय व गढ़वाल जोन -1 को तृतीय जबकि एकल नृत्य छात्र वर्ग में कुमाऊं जॉन-1 प्रथम, गढ़वाल जॉन- 2 द्वितीय व कुमाऊं जॉन-2 तृतीय वहीं छात्रा वर्ग में कुमाऊं जॉन-1 प्रथम, गढ़वाल जोन-1 द्वितीय व कुमाऊं जॉन-2 तृतीय ऐसे ही समूह नृत्य में गढ़वाल जॉन-2 प्रथम कुमाऊं जॉन-1 द्वितीय व कुमाऊं जॉन-2 तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राविधिक शिक्षा निदेशक आरपी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के छात्र-छात्रा अपनी प्रतिभा के बल पर देश ही नहीं विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे हैं, हमारा यह उद्देश्य है कि छात्र-छात्रा तकनीकी शिक्षा से जरूर जुड़े, लेकिन उनके भीतर जो प्रतिभा छिपी है वह भी उभरकर सामने आए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का चहुमुखी विकास हो, इसलिए हमने सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।