देहरादून, कोरोना के बाद से बेरोगारी लगातार बढ़ रही है। वही सरकारी नौकरी के लिए युवाओं बरगलागर फुसलाकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय बने हुए हैं। गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाकर उनसे सरकारी नौकरी में लगाने का लालच देकर लाखों रूपये की ठगी करते हैं। ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफास उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने किया। गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरोह की ठगी के बारे में पता चला कि वे भारतीय युवा खेल परिषद में फिजिकल ऐजुकेशन टीचर रेलवे और इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देते थे। आरोपितों के बैंक खातों की जाँच करने पर पता चला कि बीते छः माह में करीब 55 लाख का लेनदेन हुआ है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद अब उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है।
फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर’ मांगते थे आवेदन
बेरोजगार युवाओं से सरकारी पदो पर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इस सम्बनध में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में कुछ युवकों ने शिकायत दर्ज करायी कि भारतीय युवा खेल परिषद के नाम से किसी अज्ञात ने फर्जी वेबसाइट बनायी। इस वेबसाइट में अलग-अलग सरकारी पदों के लिए आवेदन भी मांगे जा रहे है। इसके बाद एसटीएफ ने इसकी जाँच करी तो पता चला इस पूरे प्रकरण में युवाओं से डेढ़ से दो लाख रुपये ठगे जा रहे थे|