उत्तराखंड- धामी सरकार का लक्ष्य इनवेस्टर समिट से राज्य को मिल सकता है, बड़ा निवेश कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश में निवेशको को अपने राज्य में निवेश करवाने के लिए योगी सरकार ने इन्वेस्टर समिट आयोजित करवाई थी। इसी को देखते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन करवाने का फैसला लिया है। धामी सरकार भी चाहती है कि इन समित के माध्यम से राज्य में भी निवेशक निवेश करके अपने उद्योगों को स्थापित करें। जिससे न सिर्फ राज्य की आर्थिकी मजबूत होगी, बल्कि राज्य के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा और राज्य की मूल समस्या रोजगार के चलते पलायन को भी रोका जा सकेगा। इस समिट के माध्यम से राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राज्य को दो लाख करोड का निवेश प्राप्त हो सके। सरकार लगातार राज्य में निवेश बढ़ाने, ओद्योगिकी को बढ़ावा देना, साथ ही सिंगल विंडो जैसी बेहतर व्यवस्था बनाने को प्रयास करा रही है।
उद्योगों के लिए राज्य में बेहतर वातावरण
प्रदेश सरकार साल के अंत में होने जा रहे इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने में लगी हुई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में निवेश करने और उद्योगों के लिए पर्याप्त वातावरण उपलब्ध है। राज्य में क़ृषि, उद्योग, पर्यटक को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा नीतियां तैयार कि जा रही है। इसके साथ ही राज्य में स्वरोजगार भी बढ़े, इसको भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार राज्य का सम्पूर्ण विकास करना चाहती है। राज्य कि जीडीपी भी अब 25 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है साथ ही राज्य के राजस्व को भी दोगुना बढ़ाने को लेकर प्रयास जारी है साथ ही कहा कि फ़िल्मी हस्तियों के लिए भी राज्य में पर्याप्त माहौल है, और इसको और बेहतर किया जाएगा।