पहाड़ों में बर्फबारी के आसार

देहरादून। फरवरी का महिना जहां धीरे धीरे आगे की ओर बढ रहा है। तो इसी के साथ ही प्रदेष के मैदानी क्षेत्रो में धीरे धीरे पारा बढना भी  षुरू हो गया है।

उत्तराखंड मैसम विभाग ने अगले 24 घंटो में प्रदेष के कई इलाको में बारिष की संभावना जताई है। मैसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाषी,चमोली,पिथौरागढ,रूद्रप्रयाग के साथ ही बागेश्रव्र आदि जिलो बारीष की सम्भावना जताई है।

साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार है। उधर विभाग द्वारा कुछ इलाको में तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेष के कई इलाको में बादल छाये रहेगो

उचाई वाले इलाको में बर्फबारी  षुक्रवार दोपहर के बाद चमोली जिले में मौसम ने करवट ली और इसी के साथ ही जिले के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे औली,बदरीनाथ,हेमकुंड साहिब,घांघरिया,फूलो की घाटी गोरसो सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी हुई जिसके बाद पारा घटने के ही आम जनमानस का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

वही निचले इलाकों में रूकरूक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया।

About Post Author