शहरी विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में अव्यवस्था पर जतायी नाराजगी

उत्तराखंड, देहरादून : लम्बे समय से राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर कार्य हो रहे हैं। शहर में सड़कों के किनारों में नालियां बनायी जा रही हैं। लेकिन इनकी बदहाली किसी से छिपी नहीं है। इसके साथ ही नालियों के लिए खुदे गढ्ढे इन दिनों भारी बारिस के कारण आमजन के लिए मुशीबत बनते जा रहे हैं। बीते दिन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें जगह-जगह अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। नालियों के लिए खुदे गढ्ढे खुले मिले। साथ ही इन गढ्ढों में कीचड़ और पानी भी भरा मिला सरिये बाहर को निकले हुए थे। ऐसे में उन्होने कड़ी नाराजगी जताई। और इनको जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए।

नालियों के लिए खुले गढ्ढे बन रहे मुशीबत

बीते दिन कैबिनेट एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की ईसी रोड से लेकर चकराता रोड तक का कार्यों को देखा। जिसमें सड़क के किनारे नाली निर्माण के कार्य अधूरे मिले। साथ ही कई जगहों पर नाली खुली होने पर उन्होने नाराजगी जताई। साथ ही सम्बन्धित कम्पनी को दो दिन के भीतर इसको ठीक करने के निर्देश दिए।

About Post Author