हाईकोट शिफ्टिंग की तैयारियां पूरी

नैनीताल। उत्तराखंड सरकार हाई कोर्ट को शिफ्ट करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ एस.एस संधू ने बताया कि उत्तराखंड हाई कोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने को लेकर शासन स्तर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।

भूमि समेत अन्य प्रस्ताव केंद्र को भेज दिए गए हैं। इसके बाद जल्द ही प्रदेश में एक बेहतर और हाईटेक सुविधाओं से युक्त हाई कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव ने ठंडी सड़क स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि नैनीताल मे पर्यटन की अपार सम्भावनाए हैं जिससे प्रदेश में पर्यटन और रोजगार दोनों बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं।

संधु ने बताया कि नैनीताल को काठगोदाम से जोड़ने वाले रोपवे योजना को तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस योजना को प्रभावी किया जाएगा। इस योजना के तैयार होने के बाद अनावश्यक यातायात से निजात मिलेगा और यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

कहा कि नैनीताल के साथ ही अब नौकुचियाताल,भीमताल एवं सातताल समेल कई पर्यटक स्थलों पर यातायात की समस्या हल होगी। इन तमाम परियोजनाओं के लिए प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है।

About Post Author