हिंदू संगठनों की ‘महापंचायत’ से पहले उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में सुरक्षा कड़ी, 15 शर्तों पर मिली इजाजत

KNEWS DESK, हिंदू संगठनों की ‘महापंचायत’ से पहले उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं महापंचायत के लिए 15 शर्तों पर इजाजत मिली है।

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: हिंदू महापंचायत को अनुमति मिली, स्थान तय

उत्तरकाशी में एक मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों की तरफ से बुलाई गई “महापंचायत” से पहले रविवार सुबह शहर के रामलीला मैदान में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हिंदू संगठन शहर में एक मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे हटाने की मांग कर रहे हैं। ये विवाद पिछले दो माह से चल रहा है। मस्जिद हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में जुलूस निकाला था। वहीं इस दौरान झड़प में सात पुलिस कर्मियों सहित 27 लोग घायल हो गए थे। हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर 24 अक्टूबर की घटना के लिए जिलाधिकारी और एसपी को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की।

बता दें कि भटवाड़ी के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मुकेश चंद रमोला ने कहा कि शनिवार सुबह इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई, जिसमें अगले आदेश तक मस्जिद के 50 मीटर के दायरे में प्रतिबंध लगा दिया गया। हिंदू नेता टी. राजा के रविवार को देवभूमि विचार मंच की ओर से “महापंचायत” में शामिल होने की संभावना है। एसपी सरिता डोभाल ने बताया कि “महापंचायत” की इजाजत 15 शर्तों पर दी गई है।

About Post Author