उत्तराखंड, देहरादून : उत्तराखण्ड क्रांति दल राज्य की एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो राज्य आंदोलन से निकली है। उत्तराखण्ड को एक अलग राज्य का दर्जा दिलाने में इस पार्टी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन राज्य बनने के बाद से इसकी स्थिती लगातार गिरती चली गयी। बीते दिन भी इसकी अंदरूनी कलह सड़क पर आ गयी। कचहरी के नजदीक स्थित यूकेडी के कार्यालय का झगड़ा सड़क पर आ गया यूकेडी के दोनों गुटों में कार्यालय में भिड़ंत हो गयी, जिसके बाद यह झगड़ा सड़क पर आ उतरा ऐसे में रास्ते में काफी भीड़ एकत्र हो गयी। बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस बल को पीएसी के साथ आना पड़ा काफी देर बाद मामले को शांत करवाया गया, और यूकेडी कार्यालय को खाली करवाया गया।
द्विवार्षिक अधिवेशन को लेकर हुआ दो गुटों में बवाल
मामले में सामने आया कि यूकेडी के दो गुटों शिवप्रसाद सेमवाल और जयप्रकाश उपाध्याय की आपस में लम्बे समय से पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। बीते दिन के बवाल में सामने आया कि किसी बात को लेकर यूकेडी के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी काशी सिंह ऐरी ने पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल को पदच्युत करते हुए छ: साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। जिसके बाद कार्यालय में दोनों गुट पहुंचे और कहा सुनी इतनी बढी कि बात मारपीट तक पहुंच गयी। मामला बढ़ता देख पुलिस को भी यूकेडी के कार्यालय पहुंचना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया गया।