उत्तराखंड, देहरादून : स्कूलों की मनमानी जारी बाहर खड़े वाहनों से जाम लग रहा भारी स्कूलों का मनमाना रवैया शहरवासियों को भारी पड़ रहा है। जहां एक और शहर में आमतौर पर यातायात का दबाव रहता है। वहीं दोपहर में स्कूलों की छुट्टी होने से सड़को पर भारी जाम होने लगता है। जिससे अपने गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को दोगुना से ज्यादा समय लग जाता है। इसका कारण है स्कूलों द्वारा बच्चों को लेने आये अभिभावकों के वाहनों का सड़क के किनारे खड़े हो जाना। इसके साथ ही ये वाहन सडकों पर जहां-तहां मोड़ दिए जाते हैं।जिससे वाहनों की सड़कों पर लम्बी कतारें लग जातीं है। हालांकि पुलिस के द्वारा सख़्त हिदायत देने के बाद स्कूलों ने कुछ समय के लिए वाहनों को अपने परिसर में पार्क करना शुरू कर दिया था। लेकिन फिर वे इस तरह की लापरवाही करने लगे।
पुलिस के सख्ती का नहीं दिख रहा असर
बीते समय यातायात को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों के प्रबन्धन को इस बाबत नोटिस दिया गया था कि वे वाहनों को स्कूल के भीतर पार्क करें। इसके साथ ही पुलिस ने स्कूल के बाहर खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर चालान भी किया। पुलिस के इस अभियान का तो कुछ समय तक स्कूलों पर असर रहा। लेकिन फिर वह अपने पुराने सिस्टम पर आ गये। स्कूलों के इस रवैया को सुधारने के लिए अब पुन इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में सीओ अनुज ने बताया कि जो स्कूल इस प्रकार की लापरवाही करने लगे हुए हैं उनको नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।