उत्तराखंड- रुड़की में एक युवक की हत्या पर बवाल मच गया। युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से भी झड़प हुई। मामला रूड़की शहर का है, यहां बीते दिन बेलडा गांव में रहने वाले एक अनुसूचित जाति के युवक का सुबह शव मिला। जिस जगह शव पाया गया, उसके नजदीक ही युवक की मोटरसाइकिल मिली। साथ ही एक गोबर-खाद की ट्रेक्टर ट्रॉली भी मिली। युवक की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीण मिलकर पुलिस लाइन पहुंचे जहां आरोपितों की गिरफ़्तारी की मांग की।
मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही। इस बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बाहर ही प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने नौ घंटे तक कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। शाम तक मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई लेकिन इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग शव को कोतवाली लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने इंतजाम कर लिए जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने शव को वापस ले जाने को कहा लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से हाथापाई की, इसमें पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिसमें दो पुलिस निरीक्षक भी घायल हुए।