देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में अभिवृद्धि,सामुदायिक सहभागिता,शैक्षिक नवाचारो को विद्यालयों में लागू करने तथा समाज में आदर्श शिक्षक की भूमिका का निर्वाहन करने वाले शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा शैलेश मटियानी राज्य उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किये जाते है।
इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा गुरुवार केा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 की घोषणा अब कर दी गई है। 2022 में पुरस्कार के लिए बेसिक स्तर पर 10 शिक्षकों का चयन हुआ हैं।जबकि माध्यमिक स्तर पर सिर्फ 6 जिलों के शिक्षक ही
इसके विपरीत बेसिक स्तर पर तीन और माध्यमिक स्तर पर सात जिलों में से कोई भी शिक्षक इस सूची में अपना स्थान बनाने में सक्षम नहीं पाए गए जिस कारण इन जिलों की झोली खाली रही।पुरस्कार में चयनित पात्रो की सूची शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने जारी की है।
इन जिलो की झोली रही खाली: बेसिक स्तर पर चमोली,रूद्रप्रयग और यूएसनगर की झोली में कुछ नही आया वही माध्यमिक स्तर पर पौडी,टिहरी,रूद्रप्रयाग,चमोलह,हरिद्वार,नैनीताल,चंपावत आदि जिलो की झोली खाली रही।