आरटीओ के परिसर में औचक निरीक्षण के दौरान नशे में धुत मिला दलाल

उत्तराखंड, देहरादून : आरटीओ परिसर में अक्सर आम लोगों की शिकायत रहती है कि यहां दलालों का डेरा रहता है। दलाल सीधे साधे लोगों को काम कराने को बोलकर मोटी रकम वसूलते हैं। ऐसे में बीते दिन आरटीओ ने प्रवर्तक टीम के साथ आरटीओ परिसर का औचक निरीक्षण किया। ऐसे में परिसर में घूम रहे दलालों में हड़कंप मच गया और वे भाग खड़े हुए। इस दौरान वहां बेवजह घूम रहे लोगों को भी बाहर भेजा गया।

 

बीते वर्ष सीएम धामी ने भी किया था आरटीओ परिसर का निरीक्षण

आरटीओ में लोगों का काम करवाने को लेकर दलाल उनसे अच्छी खासी रकम वसूल लेते हैं। इन्ही शिकायतों की जांच को लेकर बीते वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आरटीओ का निरीक्षण किया था। साथ ही परिसर में दलालों के प्रवेश न करने को लेकर भी निर्देश दिए थे। जिसके बाद से आरटीओ में दलालों के प्रवेश करना बंद हो गया था। बीते दिन आरटीओ सुनील शर्मा ने परिसर में छापा मारा तब सभी दलाल मौके से गायब हो गये थे। लेकिन इसी दौरा एक दलाल नशे की हालत में मिला जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरटीओ में कार्य हेतु निर्देश भी दिए गये हैं कि यदि कोई कार्य है तो उक्त व्यक्ति को स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा किसी अन्य के हाथ दस्तावेज देने पर कार्य नहीं किया जायेगा।

About Post Author