उत्तराखंड के भीमताल में रोडवेज बस हादसा, 25 से अधिक लोग थे सवार, रेस्क्यू अभियान जारी

KNEWS DESK, उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज एक बड़ा हादसा हुआ, जब अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में बस में 25 से अधिक लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में लोग गंभीर घायल है। कुछ लोगों की मौत की भी सूचना है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सड़क तक लाया गया। इसके बाद उन्हें सीएचसी भीमताल भेजा गया, जहां उनकी चिकित्सा उपचार जारी है। रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है और प्रशासन ने मौके पर बचाव दल तैनात कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार दुर्घटना की जगह तक पहुंचने में कठिनाई आ रही है क्योंकि सड़क की स्थिति बहुत खड़ी और संकरी है। इसके बावजूद प्रशासन ने 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी हैं और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी सुशील तिवारी को अलर्ट पर रखा गया है ताकि त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके और हर घायल को समय पर उपचार मिल सके। बताया जा रहा है कि बस अपने निर्धारित मार्ग पर यात्रा कर रही थी। शुरुआती जांच में सड़क की खड़ी चढ़ाई और खराब मौसम को दुर्घटना के कारणों में शामिल किया जा रहा है हालांकि प्रशासन मामले की पूरी जांच कर रहा है।

About Post Author