देहरादून : राजधानी में बाइक में सवार तीन युवकों को हरिद्वार बाईपास के निकट एक कार चालक ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगने के बाद बाइक कार के नीचे जा फंसी. इसके बाद भी कार चालक ने कार को रोकने के बजाय कार को और तेजी से दौड़ाया जिसके चलते बाइक करीब चार सौ मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद बाइक के कार के नीचे बुरी तरह से फंस जाने से कार की गति भी धीमी हो गयी. जिसके बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बाइक सवार घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर एक युवक की मौत हो गयी और दो की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस फरार कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है। हरिद्वार बाईपास निकट बनी चौकी के प्रभारी ने देवेश खुगशाल ने बताया कि उत्तरकाशी के रहने वाले तीन युवक करनपुर में किराए में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। साथ ही वे पार्ट टाइम खर्चे के लिए शादी समारोह में वेटर का काम भी किया करते थे। बीते बुधवार को भी वे तीनों अपनी बाइक से शादी समारोह से आ रहे थे। आते वक्त तेजी से आ रही एक कार ने उनकी बाइक पर टक्कर मारी जिससे वे तीनों बाइक से छिटक गये। लेकिन बाइक कार में जा फंसी कार सवार उसी स्थिति बाइक समेत कार को भगाता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।