श्रीनगर बांध से पानी छोड़े जाने पर मैदानी क्षेत्रों में बढ़ा गंगा का जलस्तर

उत्तराखंड : प्रदेश में भारी बारिस होने से जहां जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं। वहीं नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। बीते दिन मंगलवार को पौड़ी स्थित श्रीनगर बांध से पानी छोड़े जाने पर ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो गयी। ऐसे में गंगा का पानी चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गया। गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर पर पहुंचने पर पुलिस ने नदी किनारे पर अलर्ट जारी कर दिया जिससे को नदी के पास न जा सके। साथ ही पुलिस चौकियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। लेकिन देर रात तक जलस्तर स्थिर ही रहा।

चेतावनी रेखा के पास पहुंचा गंगा का जलस्तर

बीते दिन पहाड़ों पर भारी बारिस होने से अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते श्रीनगर बांध का पानी छोड़ा गया। बांध से तकरीबन तीन हजार क्यूबिक पानी छोड़ा गया। इससे ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर 339,20 हो गया। यह जलस्तर चेतावनी रेखा से करीब तीस सेमी कम था। वहीं हरिद्वार मे भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई। जो 293 मीटर यानी चेतावनी रेखा तक पहुंच गया। जिससे जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ, पुलिस समेत बाढ राहत चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया। इसके साथ ही नदी किनारे बसे लोगों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

About Post Author