धार्मिक स्थलों का करेंगे सौंदर्यीकरण- सीएम धामी

देहरादून-  उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं के पौराणिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। सरकार का लक्ष्य इन धार्मिक स्थलों के माध्यम से पर्यटन को प्रोत्साहन देना और अध्यात्म के साथ ही धार्मिक क्षेत्र में उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान दिलाता है। यह बात सीएम धामी ने अपने चंपावत दौरे के दौरान रीठा साहिब भ्रमण के दौरान कही। सीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार अपने हर स्तर से और हर संभव प्रयास कर रही है।

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण करने काम किया जा रहा है। इस मिशन के तहत उत्तराखंड को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है।

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रीठा साहिब के प्रसिद्ध जोड़ मेले का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया।

सीएम ने भी रीठा साहिब के इतिहास का स्मरण करते हुए पवित्र तीर्थ स्थल बताया उन्होंने कहा कि यह स्थल दुनिया को प्रेम सेवा और समर्पण का संदेश देता है।
सीएम ने उसके बाद कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन हमारी लोक संस्कृति और लोकपरंपराओ को प्रोत्साहन देने का काम करते है।

About Post Author