शासन के परिवहन निगम को निर्देश, चालक-परिचालक को करायें, रिफ्रेशर कोर्स

देहरादून, बीते दिनों मसूरी मे हुई परिवहन निगम की रोडवेज की बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए शासन ने निगम को निर्देश दिये हैं कि वह चालक और परिचालक को रिफ्रेशर कोर्स करवाये जिससे उनको यातायात संबंधी नियमों के साथ साथ इस बात का भी प्रशिक्षण दिया जाए कि वह किस तरह से यात्रियों से व्यवहार करें। क्योंकि अक्सर सुनने में आता है कि चालक, परिचालक यात्रियों से ठीक प्रकार से बर्ताव नहीं करते. ऐसे में उन्हें इसका भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पूर्व मसूरी में रोडवेज की बस दुर्घटना का शिकार हो गयी थी। जिसमें कुछ यात्रियों की मौत व कई घायल भी हुए थे। बस में सवार यात्रियों ने बताया था कि चालक यात्रा के दौरान तेज आवाज में गाने सुन रहा था। लोगों के समझाने के बावजूद उसने अपना रवैया नहीं बदला और तंबाकू की पुड़िया को खाने के दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना का संज्ञान लेतेे हुए शासन की तरफ से निगम को कहा गया है कि आगामी 22 अप्रैल को चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है, जिसमें श्राद्धालु प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों से भी आते हैं। और अधिकांश यात्री परिवहन की बसों के माध्यम से ही यात्रा करते हैं। ऐसे मेें चालकों व परिचालकों का व्यवहार ही राज्य की छवि बनाने व बिगाड़ने का काम करता है। इसलिए उन्हे निगम द्वारा उचित प्रशिक्षण रोज दिया जाना चाहिए। अब इसको लेकर सक्रिय है जिसमें वे चालको को रिफ्रेशर कोर्स के तहत सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना यात्रियों से उचित व्यवहार रखना आदि का भी प्रशिक्षण देगा। इस सम्बन्ध में परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्वांकि ने रिफ्रेशर कोर्स कराने को लेकर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये।

About Post Author