देहरादून। होली के तुरंत बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिले के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया. प्रतिवर्ष इस शक्ति पीठ पर इस मेले का आयोजन फाल्गुन मास में होता है। इसी के साथ ही यहां की यात्रा करने आस्थावान श्रद्धालु बड़े दूर-दूर से और कष्ट सहकर भी यहां आते है।
इस मेले का शुभारंभ सीएम धामी ने किया इस दौरान उनके स्वागत प्रसिद्व छोलिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी गयी और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मेले का शुभारंभ किया गया। मेले के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ लोकसभा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे उनके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासी मौजूद रहे । हालांकि किसी कारणवश चम्पावत जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोडी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं हो पाएं।