देहरादून में जनता मिलन कार्यक्रम का सीएम आवास में किया गया आयोजन, अधिकारियों को दिए जल्द निस्तारण के निर्देश

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तराखंड – देहरादून में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कार्यक्रम में अधिकारियों को जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों को जिलास्तर पर ही निस्तारित करना सुनिश्चित करें। वही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई महिलाओं, पूर्व सैनिकों, किसानों ने सीएम धामी से भेंट की और अपनी विभिन्न समस्याएं बताईं। मुख्यमंत्री खुद ही एक-एक व्यक्ति से मिले और उनकी शिकायतों को सुना। उन्होंने मौजूद अफसरों को जनता की हर समस्या को गंभीरता से लेने को कहा।

 

उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही हर छोटी से बड़ी शिकायतों का समाधान जिलास्तर पर ही करें। कोई व्यक्ति अपनी छोटी-छोटी शिकायतों को लेकर यदि राजधानी पहुंचता है तो यह उचित नहीं है।

About Post Author