नए संसद भवन का विरोध विपक्षी दलों को पड़ेगा भारी- धामी

उत्तराखंड-

नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाना था लेकिन इसी बीच कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा कराया जाए न कि प्रधानमंत्री के द्वारा। ऐसे में भाजपा के नेताओं ने भी सभी विपक्षी दलों को बेफिजूल के मुद्दे उठाकर जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश करार दिया। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्षी दल सरकार का नहीं बल्कि संसद का विरोध कर रही है। ऐसे में इसकी कीमत उनको आगामी लोकसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी। जनता द्वारा इन्हें भी ऐसे ही नकारा जायेगा।

राज्य के नागरिकों के स्थाई नागरिकता पर हो रहा विचार-

संसद के उद्घाटन को लेकर उठाए गए विपक्ष के बवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विपक्षी दल केवल विरोध की राजनीति करते हैं। जनता के हितो से इन्हें कोई मतलब नहीं है। ऐसे में नए संसद भवन के उद्घाटन पर भी विपक्षी अपना विरोध का रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा इस विरोध का नतीजा विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव में हार के रूप में भुगतना पड़ेगा साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद से रह रहे लोगों की स्थायी नागरिकता के बारे में ये गंभीर है और सरकार इस पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को राज्य में पैर पसारने नहीं दिया जायेगा। इसको लेकर बाहरी व्यक्तियों के द्वारा जमीन खरीद पर उनके सत्यापन को अनिवार्य किया जाएगा।

About Post Author