शराब नीति के विरोध में कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका

उत्तराखंड, देहरादून : शराब नीति के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरी। कांग्रेस महानगर महिला कमेटी ने देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर सरकार का पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष उर्मिला थापा ने कहा कि हम सरकार की इस नीति के विरोध में हैं जो सरकार घर घर जाकर 12 हजार रूपये में शराब के लाइसेंस आवंटित करने की नीति बना रही है। सरकार को चाहिए कि वह रोजगार दे महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़े। उन्होंने कहा कि इस नीति के पीछे सरकार की क्या मंशा है, कि एक व्यक्ति रोजगार करने के बजाय शराब का सेवन करता रहे, अपने परिवार को भूल जाए।

 

 

शराब नीति वापस ले सरकार 

हम चाहते हैं कि सरकार इस नीति को वापस ले और अगर देवभूमि कहलाए जाने वाले उत्तराखंड में घर-घर शराब बंटेगी तो उत्तराखंड देव भूमि कहलाए जाने लायक नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इस देव भूमि पर तीर्थ यात्री भगवान के दर्शन करने आते हैं, जिस देवभूमि पर शराब पर पाबंदी होनी चाहिए, वहां सरकार ऐसी नीति बना रही है जिससे घर-घर में शराब बंटे। इस प्रकार की नीति से न सिर्फ राज्य की छवि खराब होगी बल्कि माहौल भी बिगड़ेगा। अगर सरकार इस नीति को वापस नहीं लेती तो अभी हमने महानगर से शुरुआत की है जरूरत पड़ेगी तो मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे। हम पूरी ताकत लगा देंगे जिससे सरकार को इस नीति को वापस लेना ही पड़ेगा।

About Post Author