नशे के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई तेज, सप्लायर गिरफ्तार

देहरादून, बीते दो दिन पूर्व नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने एक मेडिकल की दुकान में प्रतिबंधित नशे की दवाओं को बेचने पर दो भाइयो को गिरफ्तार किया था। जिसमें एक सप्लायर की भी भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने कहा था कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जिसके बाद दबिस देकर पुलिस द्वारा उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी

मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवा बेचने के मामले के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि बीते दो दिन पूर्व सात मई को पुलिस कि एक टीम ने सुधोवाला में एक मेडिकल स्टोर में मिली सूचना के आधार पर दबिश दी, उस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशे की केप्सूल ओर टेबलेट बरामद की गई। आरोपी दोनों भाइयों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वे इन दवाओं को एक सप्लायर से खरीदते थे। जिसके बाद सप्लायर इंद्रजीत सिंह की तलाश की गई, ओर मंगलवार को उसे भी पुलिस ने शहर के रिसकोर्स से गिरफ्तार कर लिया। इसी के नजदीक उसका एक सुपर मेडिकल स्टोर भी है। साथ ही आरोपित के बारे में पता चला कि उसने बैंक समेत विभिन्न जगहों से करीब 70 लाख रूपए का लोन भी लिया है। उसने यह भी बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से उसकी मुलाक़ात कुछ माह पूर्व हुई थी जिसके बाद वह उसे दवा कि सप्लाई करने  लगा।

 

About Post Author