उत्तराखंड, देहरादून : पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित को बसंत विहार पुलिस और एसओजी ने देहरादून से ही गिरफ्तार किया। आरोपित की तलाश पुलिस करीब सात माह से कर रही थी।
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते जनवरी माह में एक महिला चंद्रकांता सिंघवानी ने पुलिस से शिकायत करी कि उनके मृत पति के नाम की भूमि को दो लोगों ने आशोक कुमार और आशिमा भंडारी ने जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर बेच दी। उन्होने बताया कि दोनों आरोपितों ने उनके पति को जिन्दा बताकर जमीन को बेच दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया जिसके बाद से पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश जुटी हुई थी। पुलिस ने बीती 14 मई को आरोपित आशिमा भंडारी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दूसरा आरोपित अभी भी फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पर दस हजार का इनाम भी रखा। जिसके बाद पुलिस ने बीते दिन दूसरे आरोपित अशोक कुमार को भी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपित मूल रूप से उप्र के बिजनौर का रहने वाला है ।