पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से सीएम धामी ने की मुलाकात

उत्तराखंड : बीते दिन रविवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से सीएम धामी ने मुलाकात करी। देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात करी। इस दौरान उन्होंने घोषणा भी करी कि लाभार्थियों को मिलने वाले नौ प्रतिशत अनुदान पर ब्याज राज्य सरकार वहन करेगी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर के बीच स्वावलंबन, स्वरोजगार स्वाभिमान और आत्मविश्वास भी बहाल होगा। इस दौरान उन्होने योजना के लाभार्थियों से बात भी करी।

 

पीएम स्वनिधि योजना से वंचितों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस योजना से गरीबों रेहड़ी पटरी वालों को लाभ मिला है। साथ ही वह अब गरिमा पूर्ण जीवन जी रहे हैं। सीएम धामी ने इस दौरान कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकर्स को भी सम्मानित किया। कहा कि इस योजना के माध्यम से डिजिटल साक्षरता की लहर चली है। उन्होंने कहा कि आज गरीब के घर बैंक खुद ऋण देने आ रहा है। जबकि एक दौर था जब गरीब को ऋण के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 2200 फेरीवालों को 31 करोड़ का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। जिससे उनकी आर्थिकी भी मजबूत हुई है। कहा कि पीएम जनधन योजना ने भी बंचित गरीबों के मुफ्त में बैंक अकाउंट खुलवाये हैं। जिससे 30 लाख से अधिक को लाभ पहुंचा है।

About Post Author