KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुँचे। उत्तराखंड पहुँचते ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुलदस्ता देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगोत्री के मुखबा में माँ गंगा की आरती की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री दौरे के लिए देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे थे इसके बाद देहरादून से वह मुखबा उत्तरकाशी के लिए भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर वह मुखबा पहुंचे। मुखबा में माँ गंगा की आरती करने के बाद वह हर्षिल विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए निकल गए।

जनकताल ट्रैक और नीलापानी ट्रैक का करेंगे उद्घाटन- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गंगोत्री स्थित नेशनल पार्क जनकताल व नेशनल पार्क नीलापानी का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि ये दोनों ट्रैक सन् 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के दौरान बंद कर दिये गए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आग्रह पर पहुंचे उत्तराखंड- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड दौरा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आग्रह पर निर्धारित हुआ। पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड में समर टूरिज्म को बढ़ावा देने की एक पहल है। इसके लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद पीएम मोदी से यहां आने का आग्रह किया था।