मणिपुर हिंसा का विरोध, देश में क्रोध !

Manipur Voilence,  मणिपुर में हिंसा की आग पिछले 83 दिनों से जल रही है। इस बीच मणिपुर से कुछ ऐसी वीडियो सामने आ रहे हैजिसने पूरे देश को दहला दिया है। एक वीडियो में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न करके सड़क पर घुमाते हुए दिखाया जा रहा है। ये वीडियो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र और राज्य सरकार को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आलम ये है कि चीफ जस्टिस को कहना पड़ा कि या तो सरकार कार्रवाई करेनहीं तो हम खुद इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने की घटना पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने बताया कि मामले में पहली गिरफ्तारी की गई है। वहींकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर मणिपुर मुख्यमंत्री से बात की है। मणिपुर की इस घटना ने ना सिर्फ देश को शर्मसार किया है…..बल्कि सरकार की चुप्पी और सिस्टम का पूरा फेलियर भी मणिपुर में देखने को मिला है। वहीं उत्तराखंड राज्य में भी मणिपुर हिंसा पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने पूरे प्रदेशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया….साथ ही घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है 

 

मणिपुर में हिंसा की आग पिछले 83 दिनों से जल रही है। इस बीच मणिपुर से कुछ ऐसी वीडियो सामने आ रहे हैजिसने पूरे देश को दहला दिया है। एक वीडियो में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न करके सड़क पर घुमाते हुए दिखाया जा रहा है। ये वीडियो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र और राज्य सरकार को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आलम ये है कि चीफ जस्टिस को कहना पड़ा कि या तो सरकार कार्रवाई करेनहीं तो हम खुद इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने की घटना पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने बताया कि मामले में पहली गिरफ्तारी की गई है। वहींकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर मणिपुर मुख्यमंत्री से बात की है। वहीं मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री ने आक्रोश व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा हैक्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई हैवह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।

 

आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा में अबतक 150 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। तीन हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में मणिपुर हिंसा पर सियासत तेज हो गई है। उत्तराखंड में कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेशभर में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है। राजधानी देहरादून में महिला कांग्रेस और महानगर कांग्रेस की ओर से संयुक्त प्रदर्शन किया गया….प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की…..सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में महिलाओं के निवसत्र किया जा रहा है लेकिन मोदी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जो कि निंदनीय है..वहीं उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होने महिलाओं को निवसत्र करने वाले आरोपियों को मृत्यूदंड की सजा दिए जाने की मांग की है

 

कुल मिलाकर मणिपुर में हिंसा की आग पिछले 83 दिनों से जल रही है। लेकिन अबतक ये आग थमने का नाम नहीं ले रही है…..दूसरी तरफ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ने देश को शर्मसार कर दिया है। सवाल ये है कि आखिर मणिपुर में हिंसा के पीछे कौन है। आखिर क्यों मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया….आखिर कब मणिपुर हिंसा की आग थमेगी…

 

About Post Author