वृद्धा की हत्या का खुला राज, ब्याज पर पैसे देती थी, यही बनी मौत की वजह

देहरादून, बीते सप्ताह एक वृद्धा की हत्या उसके देहरादून, प्रेमनगर स्थित आवास में हुई थी। हत्या का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी लेकर जांच में जुट गयी महिला की हत्या गला काटकर की गयी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक महिला मंजीत कौर ब्याज पर पैसे देती थी। और यही उसकी मौत का कारण बनी। महिला के घर से एक डायरी भी पुलिस के हाथ लगी जिसमें उसने पैसों के लेनदेन का पूरा ब्यौरा रखा था। इसमें एक युवती का नं भी मिला जिसने पैसे देने थे। पुलिस ने जब उसको कॉल किया तो नं नहीं लगा पता करने पर पता चला कि युवती यहां है ही नहीं। युवती की और जानकारी खंगालने पर पता चला कि एक युवक भी उसके संपर्क में था। इसलिए पुलिस ने युवक को पकड़ उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसने युवती के कहने पर हत्या की। दरअसल युवती ने मंजीत कौर से ब्याज पर पैसे लिए थे। पैसे लौटाने के लिए मंजीत कौर ने उसपर दबाव बनाया लेकिन उसने इसके बजाय युवक को उसे मारने के लिए कहा और प्लान के तहत उसकी हत्या कर दी। उधर युवती का पता चला कि वह वृन्दावन में है। युवती को भी वृन्दावन से गिरफ्तार कर लाया जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

About Post Author