राष्ट्रीय डाक सप्ताह की शुरुआत, घर घर तक पहुंचेगी डाक सेवा की जानकारी

उत्तराखंड, देहरादून : देहरादून के मुख्य डाकघर में डाक सप्ताह बनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज हुई। डाक सप्ताह 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें डाक विभाग द्वारा जनहित में चल रही योजनाओं को बताया जाएगा। डाक सप्ताह के संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक डाक सेवा उत्तराखंड ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाले डाक सप्ताह की शुरुआत विश्व डाक दिवस मनाने के बाद शुरू कर दी गई है। आज हम वित्तीय सशक्तिकरण दिवस में राज्य सरकार के साथ मिलकर डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम राज्य सरकार के विभिन्न निकायों के साथ मिलकर डाक विभाग की योजनाओं और घर-घर तक सेवा को पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कैंप और मेला लगा रहे हैं। वही 11 अगस्त को फ्लैग दिवस मना रहे हैं जिसके तहत आने वाली पीड़ियों, स्कूली बच्चों में डाक संग्रहण की रुचि के लिए स्कूलों में कैंप लगाते हैं।

 

वहीं 12 अक्टूबर को पार्सल दिवस हम मानते हैं जिसके तहत हम अपने बड़े कस्टमर के साथ बैठक करते हैं। इसके अलावा 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर आधार और कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाओं सेजुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मेले लगाए जायेंगे। इसके माध्यम से जो ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं उसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिससे लोग ऑनलाइन फ्रॉड से भी बच सकें।

 

 

About Post Author