नैनीतालः दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, 15 गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क- जिले के ज्योलिकोट स्थित आम पड़ाव क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कैंची धाम और नैनीताल घूमकर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना दर्दनाक था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर में कुल 18 लोग सवार थे। सभी पर्यटक दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं, जो रविवार शाम नैनीताल और आसपास के इलाकों की सैर के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही वाहन ज्योलिकोट के आम पड़ाव क्षेत्र के पास पहुंचा, चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। वाहन सड़क किनारे से फिसलकर कई फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी।

एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अंधेरा और खाई की गहराई के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं, लेकिन टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाल लिया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वाहन चालक हादसे के बाद लापता

एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों पर्यटकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वाहन चालक हादसे के बाद से लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।