प्रदेश में नगर निकाय चुनाव समय पर होंगे : प्रेमचंद अग्रवाल

उत्तराखंड –  बीते कुछ समय पूर्व प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओबीसी सर्वे में गड़बड़ी की बात सामने आने और इसको फिर से कराने की चर्चाओं के बीच विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने प्रदेश सरकार पर निकाय चुनाव की तारीखों को जानबूझकर टालने का आरोप लगातार लगा रही है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि प्रदेश सरकार यह जानती है कि निकाय चुनाव के नतीजों का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा। और अपनी निकाय चुनाव को हारने के डर से प्रदेश सरकार उसे आगे बढ़ाना चाहती है। इन सब अटकलों के बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इन सब आरोपो को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि निकाय चुनाव समय से ही होंगे।

 

अक्टूबर नवम्बर में प्रस्तावित हैं, नगर निकाय चुनाव

प्रदेश में अक्टूबर नवम्बर में नगर निकाय के चुनाव की तारीखों में फेरबदल के आरोपों को वित्त, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विपक्षी दलों के आरोप निराधार हैं। क्योंकि इसे लेकर अभी तक शासन स्तर पर कोई बात नही हुई है। न ही इसे लेकर कोई निर्णय लिया गया है। आगे कहा कि सरकार के पास निकाय चुनाव तक के लिए पर्याप्त समय है। साथ ही इसकी तैयारिया भी चल रही हैं।

About Post Author