उत्तराखंड/देहरादून-
आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क पर वाहन चलाते हुए चाहे वह दोपहिया वाहन में हो या फिर चारपहिया चालक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करना जहां एक ओर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है वहीं वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना जिंदगी पर भी भारी पड़ जाता है। लोगों को अपने बहुमूल्य जीवन से हाथ धोना पड़ जाता है। लेकिन कई लोग इसकी परवाह किए बगैर सड़क पर मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते हैं।
देश में हर साल हो रही, पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं
बीते दिन देहरादून में स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. बीकेएस संजय और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर, डॉ. गौरव संजय ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि हर साल देश में पांच लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। और इनमें से करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। इसके आलावा कई लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण इलाज के बावजूद उन्हें विकलांग का जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता है। वैसे तो सड़क दुर्घटनाएं कई वजहों से होतीं है। लेकिन इसकी एक बड़ी वजह वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करना है। इसके आलावा सीट बेल्ट ना लगाना, हेलमेट ना पहनना ये ऐसे कारण हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि इन सबको रोकने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा और एक बड़ा जनआंदोलन करने की जरूरत है।