मिलेट को मिले बढ़ावा, आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बने हमारा 

देहरादून, उत्तराखण्ड के पहाड़ी अनाज को विश्वस्तर की पहचान दिलाने को लेकर राज्य सरकार विभिन्न कदम उठा रही है। ऐसे में मिशन मिलेट के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी को लेकर हुए मिलेट महोत्सव में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि श्री अन्न मातृशक्ति के लिए बहुत ही पौष्टिक और अच्छा है और इस अनाज के लिए हमारी पहाड़ी क्षेत्र की भूमि बहुत गुणवत्तायुक्त है। आगे उन्होंने कहा कि श्री अन्न की पैदावार बढ़ाने में हमारे राज्य के किसान की बड़ी मेहनत है। इसलिए हमें किसानों को हर तरह से सक्षम बनाने को प्राथमिकता देनी होगी।

 

आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की राह हो सशक्त

बीते दिन देहरादून स्थित हाथीबढ़कला में स्थित सर्वे मैदान में मिशन मिलेट के महोत्सव के दौरान पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मिशन मिलेट के तहत पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा दिया जायेगा। साथ ही इसकी पैदावार को भी बढ़ाना होगा। इसके लिए हमारे राज्य के किसानों को और सशक्त बनाना होगा। इसको लेकर उन्होंने एक नारा भी लगाया कि, कोदा झंगोरा खायेंगे, आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बनायेंगे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी धन्यवाद किया कि उन्होने मिलेट को श्री अन्न का नाम दिया।

About Post Author