रामपुर, रविवार शाम सेलाकुई के निकट रामपुर में कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए सेलाकुई के अग्निशमन के साथ साथ देहरादून, विकाशनगर से भी दमकल कि गाड़िया बुलानी पड़ी। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि आग का इतना भयानक होने का कारण कबाड़ के गोदाम का खुले में होना था। जिसके चलते आग इतनी भयावह हो गई। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार कि जान कि क्षति नहीं हुई।
खुले में थे कबाड़ के गोदाम
रामपुर क्षेत्र में तीन कबाड़ियों शराफत, मुशफर, कादिर के खुले में कबाड़ के गोदाम बनाये थे। रविवार शाम करीब पांच बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद आग धीरे धीरे बढ़ने लगी और अनियंत्रित हो गई। आग को बेकाबू होता देख फायर ब्रिगेड सेलाकुई को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंची तो भीषण आग को देखते हुए अतिरिक्त दमकल की गाड़ियों को बुलाने के लिए अग्निशमन केंद्र सेलाकुई प्रभारी रमेश चंद ने दमकल की और गाड़ियां देहरादून और विकाशनगर से भी बुलाई। जिसके बाद पहले आग के फैलाव को रोका गया। मौके पर सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे, और आग बुझाने ने मदद की। भीषण आग को देखने को भीड़ भी जमा होने लगी, पुलिस द्वारा लोगों को आग से दूर रखा गया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। बहरहाल घटना पर किसी प्रकार के जान के नुक्सान की सूचना नहीं मिली।