जोशीमठ । जोशीमठ आपदा के बाद जहां दरार आने का सिलसिला थोडे़ दिनों के लिए रुक जरूर गया था लेकिन फरवरी माह में हुई बारिश से जोशीमठ में खेतों में दरारे पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बीते रविवार को हुई बारिश के बाद नगर के विविध क्षेत्रों के खेतो में आई दरारे चौड़ी हो गयी है। तो कही कही नई दरार आने के साथ गड्ढे पड़ने लगे है। जिसने लोगों की चिंता बढ़ाई है।
वही नगर क्षेत्र के रोपवे स्टेशन के ऊपर खेतों में आई दरारों नें स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ाई है। स्थानीय निवासी धीरेन्द्र परमार कहते है कि रविवार की रात बारिश रुकने के बाद सोमवार की सुबह जब वे अपने खेतों में दरारें की स्थिति जानने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा की रोपवे स्टेशन के ऊपरी भाग में उनके खेतो में नई दरारे और गड्डे पडे़ हुए है।