सड़क पर जाम… मंत्री चले खुलेआम

ऋषिकेश। आये दिन अपने विवादित बयानों और कारनामों से सुर्खियों मे रहने वाले उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हाल ही में एक कारनामा सामने आया था। जिसमेंउनके द्वारा सड़क पर एक व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। मारपीट का प्रकरण अभी शांत ही हुआ था कि उससे पहले ही  मंत्री जी का एक ओर प्रकरण सामने आया है। गुरुवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में सड़क के दोनों ओर  जाम लगा हुआ है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। इसके बावजूद भी मंत्री जी की गाड़ी सड़क के गलत तरफ से निकल रही है।

कहा जा रहा है कि वीडियो में  पुलिसकर्मी भी मंत्री जी के लिए सड़क में गलत साइड से रास्ता बनाते नजर आ रहे हैं.।मंत्री जी का यह वीडियो पहले तो देहरादून और ऋषिकेश के आस-पास के इलाकों में वायरल हुआ है. देखते ही देखते वीडियो पूरे प्रदेश में  वायरल हो गई जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मंत्री जी के ऊपर तरह तरह के तंज कसे और उनका जमकर विरोध किया।

वीडियो ऋषिकेश के पास श्यामपुर में लगे जाम में बनाया गया है। जिसमें मंत्री अग्रवाल की गाड़ी को रांग साइड से निकलते हुए दिखाया गया है। वीडियो में केवल मंत्री की गाड़ी को ही नहीं बल्कि उनके काफिले में शामिल चार अन्य और गाड़ियों को भी रांग साइड से निकलते हुए दिखाया गया है।

विडियो उस समय ज्यादा वायरल हो गई जब पुलिसकर्मी खुद ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हुए मंत्री जी की गाड़ी को रास्ता बनाते हुए नजर आए।