करोड़ों का निवेश, धामी विदेश !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिहं धामी पूरी ताकत के साथ इस समिट को सफल बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं….इनसबके बीच रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी पोमा ग्रुप उत्तराखंड में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में लंदन में पोमा ग्रुप ने यह करार किया है आपको बता दे की मुख्यमंत्री धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर लंदन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख उद्योग घरानों से मुलाकात कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। वही पोमा ग्रुप से राज्य सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एमओयू साइन किया। धामी ने निवेशकों को आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाली समिट के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि पोमा ग्रुप को उत्तराखंड में काम करने का बहुत पुराना अनुभव है। पोमा ग्रुप औली रोपवे में तकनीकी सहयोग भी प्रदान कर चुका है। साथ ही दून-मसूरी रोपवे और यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट्स में भी तकनीकी सहयोग कर रहा है। पोमा ग्रुप ने हरिद्वार समेत कई अन्य पर्यटन स्थलों में रोपवे को तकनीकी सहयोग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निवेश की इच्छा जाहिर की है। वहीं इस एमओयू के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। भाजपा का कहना है कि जो कांग्रेस इंवेस्टर्स समिट पर सवाल खड़े कर रही थी आज उसे जवाब मिल गया और राज्य में बड़ा निवेश आएगा और युवाओ को रोजगार मिलेगा इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है…वहीं कांग्रेस का तर्क है कि सरकार पहले मूलभूत सुविधाओं को सुधारे तब आगे की बात करे….

 

 

उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिहं धामी पूरी ताकत के साथ इस समिट को सफल बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं….इनसबके बीच रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी पोमा ग्रुप उत्तराखंड में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में लंदन में पोमा ग्रुप ने यह करार किया है आपको बता दे की मुख्यमंत्री धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर लंदन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख उद्योग घरानों से मुलाकात कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। वही पोमा ग्रुप से राज्य सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एमओयू साइन किया। धामी ने निवेशकों को आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाली समिट के लिए आमंत्रित भी किया। साथ ही उन्होने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, राज्य का पर्यावरण यहां की युवा शक्ति, कानून व्यवस्था सब निवेश के लिए अनुकूल है

 

 

आपको बता दें कि दुनिया की दिग्गज कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल सीएम धामी की अगुवाई में लंदन दौरे पर है…इसके तहत 28 सितंबर तक विदेश में रोड शो और तबाड़तोड़ बैठकें हो रही है और निवेशक सम्मेलन का निमंत्रण दिया जा रहा है……सरकार ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है इसी लक्ष्य को हांसिल करने के लिए सरकार निवेशकों को आमंत्रित कर रही है।  इनसबके बीच रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी पोमा ग्रुप उत्तराखंड में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा इसके लिए एमओयू पर साईन हो चुका है…वहीं कांग्रेस का तर्क है कि सरकार पहले मूलभूत सुविधाओं को सुधारे तब आगे की बात करे….कांग्रेस का आरोप है कि इस समिट से उत्तराखंड की बची कुची जमीन को सरकार बेच ना दे इसकी चिंता कांग्रेस को सता रही है…वहीं भाजपा कांग्रेस पर हमला करती हुई नजर आ रही है

 

 

कुल मिलाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी लंदन में एक तरफ जहां इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए रोड शो के साथ ही निवेआप्रवासी भारतीय व उत्तराखंड के रहने वाले उद्यमियों से भी मुलाकात कर राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने की कोशिश कर रहे हैं…..तो दूसरी ओर विपक्ष को राज्य की जमीन बेचे जाने की चिंता सता रही है सवाल ये है कि क्या दो हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू साईन करने से इंवेस्टर्स समिट को सफल मान लिया जाए…..क्या कांग्रेस की राज्य की जमीनों के खुर्द बुर्द होने की चिंता जायज है। क्या सरकार का ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य पूरा हो पाएगा

 

About Post Author