उत्तराखंड: सरकारी कार्मिकों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड – समय के साथ वस्तुओं के दामों में वृद्धि हुई है। ऐसे में सरकारी कार्मिकों की लगातार मांग चलती थी कि उनके भत्ते में भी सरकार बढ़ोतरी करे। राज्य सरकार के द्वारा भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अर्ध सरकारी, सरकारी व स्वायत्त शासी निकायों एवं शिक्षण संस्थानों के तकरीबन तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को इस महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकेगा। इसमें वे कार्मिक जो सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे हैं। उनके भत्ते में पूर्व के 38 प्रतिशत को बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है। वहीं ऐसे कर्मचारी जो छटवें वेतनमान का लाभ ले रहे हैं। उनके भत्ते में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जो पूर्व में 212 थी उसे अब 221 तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा इन कर्मचारियों को एरियर भी दिया जायेगा। जो जनवरी से अप्रैल तक का होगा।

वित्त सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश

लम्बे समय से भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मचारियों को राहत देते हुए बीते दिन वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया। प्रदेश में सरकारी कर्मचारी लम्बे समय से इस बात की मांग कर रहे थे कि उनका महंगाई भत्ता भी केंद्रीय कर्मचारियों की भांति बढ़ाया जाए। कर्मचारियों की इसी मांग के चलते यह आदेश जारी किया गया। हालांकि मुख़्यमंत्री धामी पहले ही कार्मिकों को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर अनुमोदन दे चुके हैं।

About Post Author