उत्तराखंड : भारी बारिश से लगातार से जगह-जगह परेशानियां खड़ी हो रही हैं। मैदानी इलाकों में जहां सड़के भारी बारिश से टूट चुकी हैं। वहीं वाहन दुर्घनाएं भी हो रहीं हैं। बीते दिन देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रायपुर थाने के निकट नाले के पास बने भवनों को तेज उफान आने से क्षति पहुंची है। बीती सोमवार रात तेज बारिश आने से नाले में उफान आ गया जिससे नाले के निकट शिवलोक कॉलोनी व सपेरा बस्ती में दो मकानों की दीवारें ढह गयी। साथ ही दो दुकानों को भी क्षति पहुंची है। गनीमत रही कि घर के सदस्यों को समय रहते वहां से निकालकर दूसरी जगह सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था। जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रभावितों को दिया गया मुआवजा
रायपुर क्षेत्र में पुलिस थाने से करीब दो सौ मीटर दूर देर रात यह घटना उस समय घटी जब नाले का पानी बढ़ गया और तेज उफान के साथ निकट बने दो घरों को क्षति हुई। मामले की सूचना मिलने पर रायपुर थानाध्यक्ष कुंदनराम व उप निरीक्षक राकेश पुंडीर पुसिल बल के साथ पहुंचे और समय रहते परिवारों को अन्य जगह पहुंचाया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्रभावितों को मुआवजा भी वितरित किया। इसमें एक मकान पूरी तरह से ढह गया था उन्हें एक लाख बीस हजार तथा अन्य को पांच पांच हजार रुपये, व राशन दिया गया।