हाइकोर्ट समूह ‘घ‘ की भर्ती परीक्षा की होगी जांच

देहरादून,  राज्य में पूर्व में हुई भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी पर धामी सरकार एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि नकल माफियाओें को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। यही कारण है कि जिस भी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पायी गई और उसे निरस्त कर उसपर जांच की गयी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। इसी कड़ी में साल 2019-20 में आयोजित हुई उच्च न्यायालय नैनिताल की समूह घ के पदों पर की गयी भर्ती की जांच का भी निर्णय लिया गया। इस जांच को भी एसआइटी को दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व में निरस्त हुई पटवारी, लेखपाल, जेई, एई भर्ती परीक्षाओं की जांच भी एसआईटी कर रही है।

एसआइटी में निदेशक प्राविधिक शिक्षा भी जांच में करेंगे सहयोग
उच्च न्यायालय के पूर्व में हुई समूह घ के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा की जांच का जिम्मा एसआईटी को मिला है। इसी के साथ ही एसआइटी में निदेशक प्राविधिक शिक्षा को भी सदस्य के रूप में नामित किया जायेगा। जिससे वे जांच में एसआईटी का सहयोग कर सकें। दरअसल साल 2019-20 में तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने उच्च न्यायालय के 37 पदों और अलग-अलग सिविल न्यायालयों व पारिवारिक न्यायालयों के करीब 401 पदों पर भर्ती परीक्षा करवायी थी। जिससे बाद इस परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आयी थी। जिससे बाद शासन ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर इस परीक्षा की जांच एसआइटी से कराने को कहा।

About Post Author