देहरादून। राज्य में चार धाम यात्रा का आगाज अब कुछ ही दिनों के बाद होने वाला है। चार यात्रा में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती यात्रा के दौरान सड़कों के बंद होने से लगने वाला जाम और रूट डायवर्जन की होती है। जिस पर ध्यान केन्द्रित करते हुए यातायात निदेशालय इस बार नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत सड़क बंद होने और वैकल्पिक रूट की जानकारी गूगल मैप के जरिए तुरंत लोगों को दे दी जाएगी।
यातायात निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने बताया की चार धाम यात्रा के दौरान अक्सर दुर्घटना,खराब मौसम के कारण सड़कों में मलबा आने के चलते सड़कें बंद हो जाती है। जिसके चलते यात्रियों को लम्बे जाम के साथ ही अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बात केा ध्यान में रखते हुए गूगल मैप की टीम साथ शुक्रवार को चर्चा की गई।
इसी बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को गूगल मैप के जरिए ब्रद रूट और मार्गे की जानकारी दी जाएगी। कई विशेषज्ञों से भरी टीम ने इस व्यवस्था का लाइव डेमो भी देखा।