उत्तराखंड: बीती 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। चारों धामों के कपाट खुलने के बाद तीर्थयात्री लगातार लाखों की संख्या में धामों में दर्शन को आ रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से आ रहे श्रद्धालु बड़ी संख्या में उत्तराखंड आ रहे हैं। यात्रियों को धामों तक पहुंचाने के लिए हेली सेवा भी चल रही है। लेकिन शातिर ठग इसी समय का इंतजार कर रहे हैं। और अन्य राज्यों से आए यात्रियों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया है जिसमें हेली टिकट बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्री से एक लाख की ठगी की गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। जहां से कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
टिकट बुक कराने के नाम पर, पैसा लेकर हुआ फरार
ठाणे महाराष्ट्र का रहने वाले कमलाकर रामभाऊ चोगले ने फाटा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि उससे हेली सेवा के नाम पर एक लाख रूपए की ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि आशीष राजेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने उनसे एक लाख रूपए में 8 टिकट देने को कहा। जिसके बाद वह पैसे लेकर चला गया। कुछ समय इंतजार करने के बाद भी वह नहीं लौटा, उसका नंबर लगाने पर भी बंद पाया गया। इसके बाद उन्होंने ठगी की शिकायत फाटा पुलिस चौकी में करी। ठगी का मामला गुप्तकाशी थाने में दर्ज किया गया। जिसके बाद मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपित को गुप्तकाशी से गिरफ्तार कर लिया गया। जहां से उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।