देहरादून : जमीन के नाम पर लोग अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं। बिना जांच पड़ताल के किसी पर भी आंखे मूंदकर भरोसा कर बैठते हैं और अपने लाखों रूपये गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक जमीन के नाम पर घोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामला राजधानी देहरादून का है। जहां टर्नर रोड रहने वाले इंटेश कुमार के साथ चार लोगों ने जमीन के नाम पर ठगी की। उन्होंने बताया कि एक साजिद नाम का उनके परिचित ने जमीन दिलाने के नाम पर उन्हें तीन लोगों जगदीश सिंह, विकास सिंह रावत, विशाल शर्मा से मिलवाया। बताया कि मोहब्बेवाला में उनकी जमीन है जो उसे कम दाम में मिल जायेगी। सबूत के तौरपर उन्हें कम्प्यूटराईज खतौनी भी दिखायी गयी थी। इसमें विशाल और जगदीश का नाम दर्ज था। इस जमीन का सौदा एक करोड़ तीस लाख में तय होने के बाद आरोपितों ने अलग अलग समय पर इंद्रेश कुमार से तैंतीस लाख रूपये लिए। क्योंकि सौदा साल 2021 में हुआ था इस कारण आरोपित रजिस्ट्री के नाम पर कोरोना का बहाना बनाते रहे। साथ ही और रूप्ये की मांग भी करी। मामला में संदेह होने पर जब इंन्देश ने जमीन की जांच करवायी तो मालूम हुआ कि जमीन किसी और के नाम पर है। जिसके बाद कोर्ट के आदेश के आधार पर रायपुर थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि जमीन फर्जीवाड़े की मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। इसके आधार पर आरोपितों पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।